मैनपुरी, जून 12 -- इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए पीडब्ल्यूडी विभाग के महिंद्रा ट्रैक्टर को पुलिस ने 9 साल बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस ट्रैक्टर की चोरी की रिपोर्ट बकेवर थाने में दर्ज की गई थी। ट्रैक्टर को मैनपुरी पुलिस ने दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम रठेरा से बरामद किया। आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वर्ष 2016 में पीडब्ल्यूडी विभाग का एक ट्रैक्टर बकेवर थाना क्षेत्र से चोरी हो गया था। इस ट्रैक्टर की चोरी की रिपोर्ट बकेवर थाने में दर्ज कराई गई थी। इटावा पुलिस इस ट्रैक्टर की तलाश कर रही थी। मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र की पुलिस को इस ट्रैक्टर के संबंध में मुखबिर द्वारा जानकारी मिली। सूचना पर दन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल सिं...