पलामू, नवम्बर 20 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन प्रखंड कार्यालय परिसर में करीब 6 करोड़ रुपए से बनकर तैयार भवन का उदघाटन होने का इंतजार है। प्रखंड सह अंचल कर्मियों के आवास के लिए करीब 9 माह से भवन बनकर तैयार है। संवेदक ने गत अप्रैल में ही बीडीओ को आवासीय परिसर हैंडओवर कर दिया है। बीडीओ, सीओ एवं कर्मियों के लिए आवास बनाया गया है। फिलवक्त भवन की सुरक्षा के लिए के लिए अंचल गार्ड प्रतिनियुक्त किया गया है। बीडीओ अमित झा ने बताया है कि उदघाटन के बाद आवास को कर्मियों के बीच आवंटित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...