धनबाद, जुलाई 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के निचितपुर व कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी हाजरी घर के समीप सोमवार को संयुक्त मोर्चा के समर्थको ने आगामी 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक किया। बैठक के पूर्व मोर्चा समर्थको ने बीसीसीएल प्रबंधन व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। वक्ताओं ने कहा कि 9 जुलाई को हड़ताल को सफल बनाने को लेकर कोयला मजदूरों ने पूरी तैयारी कर लिया है। कहा कि यह देशब्यापी हड़ताल सफल होगा तभी कोल कर्मियों को मिलनेवाली सुविधा मिल पाएगी। बैठक मे हडताल को लेकर कई रणनीति बनाई गई। बैठक में छोटू सिंह, रामप्रीत प्रसाद यादव, सुनील महतो, राजेन्द्र प्रसाद राजा, मो शरीफ, कंचन महतो, सत्यनारायण चौहान, आरएन लालदेव, बीरेंद्र ठाकुर, रंजीत नोनिया, गुड्डू प्रसाद, विपिन राय, ब्र...