कुशीनगर, जुलाई 8 -- कुशीनगर। कर्मचारी, मजदूर और किसान संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्र व्यापी हड़ताल का भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) समर्थन करेगी। माकपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला सचिव कामरेड अयोध्या लाल श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्र व्यापी हड़ताल का समर्थन पार्टी की ओर से किया है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी सरकार से आग्रह करती है कि बिजली सहित किसी भी विभाग का निजीकरण न किया जाय। सभी विभागों में संविदा की जगह स्थाई नियुक्तियां की जाय। लोकसभा एवं विधानसभा की तरह अर्ध सरकारी एवं सरकारी कर्मचारियों को पुराना पेंशन बहाल किया जाय। प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का फैसला तुरंत वापस लिया जाय। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, किसानों को पांच हजार रुपए पेंशन प्रति माह दिया जाय। अपने लोकतांत्रिक मांगो के लिए ह...