हापुड़, दिसम्बर 28 -- हापुड़। कोहरे और सर्दी ने जहां आम आदमी का जनजीवन प्रभावित कर रखा है, वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। शनिवार को सद्भावना एक्सप्रेस नौ घंटे, नौचंदी पांच घंटे देरी से रेलवे स्टेशन आई। इनके अलावा आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण सर्दी में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अमृतसर जंक्शन से सहरसा जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, डिबरूगढ़ से लालगढ़ जंक्शन जा रही अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे, लखनऊ जंक्शन से मेरठ शहर को जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस तीन घंटे, भुज से चलकर बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, आनंद विहार टर्मिनल से माल्दा टाऊन जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटा देरी से रेलवे स्टेशन आई। वहीं रक्सौल जंक्शन से आनं...