चतरा, अगस्त 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम औरु गेरूआ रास्ते में वाहन चेकिंग लगाकर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 9 किलो डोडा बरामद किया गया है। बताया गया कि गेरूआ के रास्ते में वाहन चेकिंग अभियान लगाया था। इसी दौरान हंटरगंज की ओर जा रहे एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसके डिक्की में छुपाकर रखा गया एक बोड़ा में 9 किलो डोडा बरामद किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस कार को जप्त कर चालक सह तस्कर चतरा जिला के शेरपुर गांव के उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले आई। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। जब्त स्विफ्ट डिजायर कार का नंबर जेएच 01 एफपी 0240 है। कार्रवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप, एसआई नीतीश कुमार प्रसाद, वीरेंद...