चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 22 नवंबर से मथुरा में आयोजित होने वाले 9वीं सीनियर नेशनल टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए चतरा में ट्रायल किया जा रहा है। एक दिवसीय चयन शिविर का आयोजन दिन रविवार को 10 बजे से 2 बजे तक गिद्धौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है। जिसमें जिला एवं राज्य के कोई भी खिलाड़ी इस ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। यह ट्रायल टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव आकिद खान ने दी। उन्होंने ट्रॉयल में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...