नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Realme का नया फोन जल्द धूम मचाने आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme C85 5G की। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Realme C85 5G को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म्स पर देखा गया है, जिसमें UAE का TDRA, गीकबेंच और TUV शामिल हैं, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन और चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए बताते हैं...कई सर्टिफिकेशन साइट पर दिख चुका है Realme C85 5G दटेकआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि TDRA सर्टिफिकेशन के अनुसार, स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX5253 है और इसका इक्विपमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर ER52150/25 है। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि यह सर्टिफिकेशन 17 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था। वहीं, TUV सर्टिफिकेशन में भी यही मॉडल नंबर दिया गया है, लेकिन नाम का जिक्र नही...