नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Infinix HOT 60i 5G launched in india: अगर आप 10 हजार रुपये से कम में स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स वाला 5G फोन तलाश रहे हैं, तो इंफिनिक्स का नया Infinix HOT 60i 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इसे आज (16 अगस्त) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 9,000 रुपये से भी कम है और सस्ता होने के बावजूद इसमें 6000mAh बड़ी बैटरी के साथ यूनिक कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसकी एक और बड़ी खासियत यह है कि फोन वॉकी-टॉकी फीचर का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे आप कम्पैटिबल डिवाइस के साथ बिना SIM के भी बातें कर सकते हैं। फोन की पहली सेल भी बस कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत, खासियत, पहली सेल और ऑफर के बारे में सबकुछ...कीमत, लॉन्च डेट और कलर भारत में Infinix HOT 60i 5G को केव...