नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली और हरियाणा में मिलकर की गई रेड में साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग डिजिटल अरेस्ट और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के जरिए लोगों को अपना लूट का शिकार बनाते थे। एक मामले में बुजुर्ग महिला से 49 लाख रुपये और दूसरे केस में 39 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे। जानिए इस गिरोह के सदस्य किस तरह से उम्र दराज लोगों को लूटते थे।ऐसे की गई 89 लाख की साइबर ठगी इस गिरोह के द्वारा 71 साल की महिला से 49 लाख रुपये की लूट की गई। इन लोगों ने खुदको कानून से जुड़ा अधिकारी बताया, फिर 71 साल की महिला को डराया धमाकाया और झूठे कानूनी दांव-पेच के जरिए डिजिटल फ्रॉड का शिकार किया। वहीं दूसरे मामले में 43 साल के स्टेशनरी दुकान के मालिक को ठगा। उसके लिए झांसा देने का तरीका अलग अपनाया। दुकान के मालिक को क्रिप्टो...