सूरत, जून 6 -- गुजरात पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया है। अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों ने सूरत के तीन लोगों द्वारा कमीशन के आधार पर उन्हें उपलब्ध कराए गए 89 बैंक खातों का उपयोग करके छह महीने में 1455 करोड़ रुपए उड़ा लिए। गुजरात के उधना थाने के इंस्पेक्टर एसएन देसाई ने बताया कि साइबर फ्रॉड का यह मामला तब सामने आया जब 28 मई को कीरत जादवानी, मीत खोखर और मयूर इटालिया को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनके पास से अलग-अलग लोगों को जारी किए गए 21 डेबिट कार्ड, 30 चेक बुक और छह पैन कार्ड बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उधना में नियमित वाहन जांच के दौरान उनके एक साथी के पास विभिन्न फर्मों के पैन कार्ड और स्टाम्प पकड़े जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। देसाई ने बताया, "हमें पता चला कि तीनों ने पर्स...