सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- सीतामढ़ी। किसान कॉलेज बरियारपुर केन्द्र पर तीसरे दिन बुधवार को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की आलिम (स्नातक) एवं फाजिल (स्नातकोत्तर) की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक राजीव रंजन, आब्जर्वर प्रो. मसूद आलम , दंडाधिकारी मो. रिजवानुल्लाह ने बताया कि प्रथम पाली में आलिम प्रथम वर्ष एवं फाजिल प्रथम वर्ष की परीक्षा में निर्धारित कुल 588 में 536 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में आलिम द्वितीय वर्ष, आलिम अंतिम वर्ष एवं फाजिल द्वितीय वर्ष की परीक्षा में निर्धारित कुल 581 में 544 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 1169 में 1080 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि कुल 89 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ ...