पाकुड़, जुलाई 11 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के लिट्टीपाड़ा पंचायत अंतर्गत कठालपाड़ा में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि तथा उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मूंगफली बीज का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास व मुखिया शिव टुडू के द्वारा किसानों को किया गया। वहीं बिरसा फसल विस्तार योजना कार्यक्रम के तहत ग्राम गादपहाड़ी, कठालपाड़ा और झपरी के 89 चयनित किसानों को 18112 उन्नत प्रभेद के मूंगफली बीज निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही बीज वितरण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित किसानों को अपने संबोधन में कहा कि कृषि विभाग द्वारा बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत किसानों को अधिक उपज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्नत किस्म के मूंगफली बीज का वितरण ...