विकासनगर, जनवरी 14 -- सहसपुर ब्लॉक अंतर्गत बड़ोवाला के लोगों को जल्द ही गड्ढा मुक्त सड़कों पर आवाजाही करने से निजात मिलेगी। बुधवार को विधायक सहदेव पुंडीर ने राज्य योजना के तहत यहां कई आंतरिक मार्गों के निर्माण और सुधारीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुरुआत कराया। योजना के तहत 88. 92 लाख की लगात से दो किमी की लंबाई के कुल छह मार्गों का निर्माण किया जाएगा। जिससे करीब पांच हजार की आबादी को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...