लखनऊ, सितम्बर 13 -- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने नव चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं में 2403 को ऑनलाइन तैनाती में पहली प्राथमिकता वाला जिला आवंटित किया है। यानी 88 प्रतिशत मुख्य सेविकाओं को पारदर्शी तरीके से उनकी पहली पसंद वाले जिलों में तैनाती मिली है। वहीं 202 को दूसरी, 34 को तीसरी, 29 को चौथी, 11 को पांचवीं, छह को छठीं व एक मुख्य सेविका को उनकी सातवीं प्राथमिकता वाला जिला मेरिट पर आवंटित किया गया है। शेष 22 मुख्य सेविकाओं को रैंडम आधार पर तैनाती दी गई। जिन मुख्य सेविकाओं को बाल विकास परियोजना अधिकारियों पद पर प्रोन्नति मिली है, उन्हें इसमें शामिल करते हुए ऑनलाइन तैनाती की गई है। पसंद व मेरिट के आधार पर जिलों का आवंटन मुख्य सेविकाओं को किया गया है। 69 जिलों में 4730 रिक्तियों के लिए 2425 नव चयनित मुख्य सेविकाओं ने तैनाती दी गई है। सभी जिल...