नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को एक बार फिर से कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के प्रति समान नजरिया रखता रहेगा और आतंकवाद का कड़ा जवाब देगा। जनरल द्विवेदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, जो महज 88 घंटों में खत्म हो गया। हम भविष्य में किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर पाकिस्तान ने मौका दिया तो हम उसे सिखाएंगे कि एक पड़ोसी देश के साथ जिम्मेदारी से कैसे व्यवहार किया जाता है।' यह भी पढ़ें- 'पूरी बस जल गई मगर ड्राइवर बच गया', सऊदी हादसे के चश्मदीद ने क्या बताया पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि नई दिल्ली पाकिस्तान से निपटने में नई सामान्य स्थिति की नीति अपना रही है। अगर पड़ोसी देश भारत को निशाना बनाने वाले आ...