शामली, अगस्त 14 -- हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक हजरत इमाम नसीरुद्दीन शहीद के 859वे उर्स का शुभारंभ धूमधाम के साथ किया गया। यह उर्स करीब 20 दिन चलेगा। जिसमे मुकाबला ए कव्वाली, मुशायरे आदि के आयोजन किए जायेगे। यहां पर दोनों समुदाय के लोग आते हैं। कस्बा सहित गांव देहात के महिला पुरुष उर्स में जमकर खरीदारी करते हैं। कव्वाली तथा मुशायरे का शौक रखने वाले हजारों लोगों की भीड़ रहती है। बुधवार को कस्बे की प्रसिद्ध एवं हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखने वाली हजरत इमाम नासीरुद्दीन शहीद की दरगाह पर उर्स का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया। मेले में बाहर के दुकानदारों द्वारा खेल खिलौनों तथा मनोरंजन आदि सामान की दुकानें लगायी हैं। जिसका आनंद लेने के लिए कस्बा सहित गांव देहात के हजारों लोग मेले में शिरकत करते हैं। हजरत इमाम नसीरुद्दीन शहीद के सज्जादा नशीन...