उन्नाव, जून 15 -- उन्नाव, संवाददाता। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर हुई भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को सीएम 15 जून यानी आज लखनऊ में नियुक्ति पत्र देंगे। इसमें जिले के 856 अभ्यर्थियों के साथ बुलंदशहर और कासगंज के चयनित अभ्यर्थियों के रात्रि विश्राम की जिम्मेदारी जिले की पुलिस को दी गई है। इनकी व्यवस्था में कोई ख़ामी न हो इस बाबत एसपी ने भी तैयारियों की समीक्षा ली। ज़ोन-वार तैनाती भी की गई है। इधर, डायवर्जन को लेकर भी यातायात पुलिस ने तैयारी की है। यातायात प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए कई वाहन लगे है। इन्हें कोई समस्या न हो, इसलिए 24 घन्टे का डायवर्जन किया गया है। गदनखेड़ा बॉयपास के रास्ते कानपुर या शहर आने वाले भारी वाहनों को रायबरेली की ओर मोड़ा जाएगा। इसकी शुरुवात शनिवार शाम पांच बजे से हो गई है। जो र...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.