लखनऊ, मई 27 -- जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों की सूरत चमकाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने 851 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। जिसमें सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, फर्रुखाबाद व सोनभद्र के सर्वोदय विद्यालयों में मरम्मत, नए निर्माण कार्यों, फर्नीचर व स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए यह धनराशि दी गई है। विद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाओं के साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा सके इस पर जोर दिया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग ने यूपी सिडको को इसका कार्य सौंपा है। विद्यालयों में गुणवत्तापरक निर्माण कार्य हों इसके लिए इन जिलों के समाज कल्याण अधिकारियों को समय-समय पर बैठक व निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा करेंगे। सर्वोदय विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को पढ़ाई की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस...