बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बभनान बाजार में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती नगर विकास योजना के अंतर्गत 85.80 लाख रुपये वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर धनराशि आवंटित की गई। जिससे नगर पंचायत बभनान की मलिन बस्ती में तीन सीसी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष प्रबल मालानी ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती नगर विकास योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर-2 शिवाजी नगर पिकौरा में प्राथमिक विद्यालय सहवाजपुर से काली माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 31.03 लाख, वार्ड नंबर 5 लोहिया नगर यादव पुरवा में केसरी प्रसाद पाण्डेय के चक से किशोर यादव के प्लाट तक सीसी रोड निर्माण कार्य 23.85 लाख व वार्ड नंबर 5 में लोहिया नगर यादव पुरवा में किशोरी के प्लाट से दीपचंद गुप्ता के...