मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के चौसिमा इलाके से सोमवार को पुलिस ने 85 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज दिनेश पासवान को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने चौसिमा में छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री में संलिप्त था। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...