हापुड़, दिसम्बर 17 -- हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 पर सोमवार को दिनदहाड़े खल-चूरी व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये की लूटपाट के बाद पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के फोटो जारी किए हैं। दोनों बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी हापुड़ पुलिस ने घोषणा की है। इन पोस्टरों को जिले के सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों के स्कैच तैयार कराए हैं। इन पोस्टर को जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने का काम भी पुलिस की ओर से शुरू कर दिया गया है। वहीं हापुड़ पुलिस ने घोषणा की कि बदमाशों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं उसका नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...