हरदोई, जनवरी 13 -- टड़ियावां। एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा ने सदर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उनके साथ परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास, सचिव महंत संतोष दास खाकी तथा विमलानंद महाराज रहे। एसडीएम ने गांव सारीपुर ब्राह्मण में पेयजल व्यवस्था, जर्जर मार्ग और गांव के बाहर खड़ंजा मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। गोपालपुर गांव में मंदिर के पास जलभराव की समस्या, गांव से बाहर पुलिया के पास मिट्टी कटान और नाली निर्माण को शीघ्र पूरा कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव और पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत साखिन में रैन बसेरा, मेला परिसर रामादल में दो पुलिस व दो स्वास्थ्य कैंप, बिजली व इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था, द्रोणाचार्य घाट जाने वाले मार्ग की मरम्मत तथा घाट पर नाव की सुविधा दु...