रांची, जून 14 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के बहेरा गांव के रहने वाले 83 वर्षीय आशिक अली उर्फ बाढ़ो मियां ने बेहतर पिता होने का फर्ज अदा करते हुए अपने 5 बेटे और छह बेटियों को दिलाया मुकाम। बाढ़ो मियां ने खेती-बाड़ी करके अपने सभी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाया और सीसीएल में जमीन के बदले नौकरी भी दिलाई। आशिक अली उर्फ बाढ़ो मियां का जन्म 25/12/1942 को हुआ है। उन्होंने बिना नौकरी के सभी को पढ़ा लिखा कर योग्य बना दिया। वे अपने तीन पोता, दो पोती, दो नाती और चार नतिनी का विवाह देख चुके हैं। उनके पोते भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी कर रहे हैं। उनके परिवार में वर्तमान में 16 लोग नौकरी कर रहे हैं। उनके सभी दामाद भी अच्छे मुकाम पर पहुंच गए हैं, जो काफी खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। बाढ़ो मियां आज भी पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधे ...