बांका, जनवरी 6 -- बांका, निज संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बांका जिले में यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा सघन जांच अभियान डीटीओ अन्नू कुमारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) और एडिशनल डीटीओ ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और जुर्माना वसूला गया। जांच अभियान के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। वहीं कई वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र (पीयूसी), फिटनेस, बीमा (इंश्योरेंस) और अन्य आवश्यक दस्तावेज फेल पाए गए। ऐसे मामलों में जिन...