सोनभद्र, जनवरी 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। पिपरी पुलिस ने मंगलवार को हाईटेक तिराहा के पास से एक कंटेनर ट्रक से अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 1019 पेटियों में 23508 शीशी अवैध शराब बरामद किया। कंटेनर ट्रक, एंड्रॉयड मोबाइल फोन व नकदी सहित 1.17 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 82 लाख रुपये बताई जा रही है। चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को थाना पिपरी क्षेत्र अंतर्गत हाईटेक तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खाड़पाथर, थाना हाथीनाला के जंगल मार्ग से होकर एक कंटेनर से झारखंड के रास्ते रांची अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर त्वरित ...