बरेली, दिसम्बर 31 -- भमोरा। आलमपुर जाफराबाद के एक कोटेदार ने कार्डधारकों के अंगूठे लगवाने के बाद उन्हें राशन नहीं दिया, बल्कि 82 क्विंटल अनाज की कालाबाजारी कर डाली। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच हुई तो खेल पकड़ में आया। डीएम ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। इस पर पूर्ति निरीक्षक ने भमोरा थाने में कोटेदार के खिलाफ तहरीर दे दी है। ग्राम पंचायत आलमपुर जाफराबाद में कोटेदार पर आरोप लगाए गए है कि कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया गया। करीब 82 क्विंटल राशन की कालाबाजारी की गई। मामले की गांव की शांति देवी ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान प्रधान कुंवर पाल, कार्डधारक नेत्रपाल, राजवती, श्रीपाल और राधा शर्मा सहित 24 ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार पिछले तीन से पांच महीनों से उन्हें राशन नहीं दे रहा है। उन्हों...