साहिबगंज, जनवरी 23 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो सीएचसी के अंतर्गत गंगा रिसोर्स सेंटर बांझी में आज शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प लगा कर आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड पीभीटीजी फेसिलेटर के द्वारा बनाया जा रहा है। समाचार भेजे जाने तक 82 कार्ड बन चुका है। मौके पर बीपीएम विष्णु भगत, बांझी संथाली के पूर्व मुखिया स्टीफन मुर्मू, फैशिलेटर राजू मालतो, सुनील मालतो, शुशील मालतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...