शामली, अक्टूबर 4 -- एक माह नो हेलमेट नो फ्यूल का विशेष अभियान कागजों तक ही सिमटकर रह गया है। एआरटीओ एवं यातायात पुलिस ने सितंबर माह बिन हेलमेट वाहन चालकों के 814 चालान काटे, लेकिन जैसे ही अभियान समाप्त हुआ तो दुपहिया वाहन चालक व पेट्रोल पंप संचालक फिर से अपने पुराने ढररे पर आ गए है और बीना हेलमेट के ही वाहनों में फ्यूल डाल रहें है। एक सितंबर से 30 सितंबर तक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल वितरण पर निगरानी के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल को लेकर जिलेभर में अभियान चला। शुरुआत के दिनों में एआरटीओ ने पूरी सख्ती बरती। शहर के विजय चौक, अजंता चौक, गुरुद्वारा तिराहा, धीमानपुरा फाटक, मेरठ रोड, करनाल रोड एवं कैराना रोड आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, हालांकि पेट्रोल पंपों को भी हिदायत दी गई कि उनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जायेगी। सीसीटीवी कै...