लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- जिले के 8124 घरों में शौचालय बनवाने के लिए पंचायत राज विभाग ने शासन से चार करोड़ 87 लाख की डिमांड की है। यह बजट मिले तो लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जा सके, जिससे शौचालय बन सकें। शौचालय बनवाने के लिए सरकार से 12 हजार रुपए की धनराशि दो किस्तों में दी जाती है। स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत व्यक्तिगत शौचालय बनवाने को सरकार 12हजार रुपए की धनराशि देती है। यह धनराशि दो किस्तों में दी जाती है। जिले के 8124 व्यक्तिगत लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए चार करोड़ 87 लाख रुपए की जरूरत है। डीएम से अनुमोदन लेने के बाद पंचायत राज विभाग ने शासन से बजट की डिमांड की है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को दूसरी किस्त देने के लिए चार करोड़ 87 लाख रुपए की डिमांड शासन से की गई ह...