फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्यों के चयन के लिए हो रहे दो दिवसीय मतदान बुधवार शाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। पहले दिए हुए हंगामा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। फतेहपुर व खागा में देर शाम तक चले मतदान में कुल 81.21 फीसदी अधिवक्ताओ ने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि मंगलवार को पहले दिन पंजीकृत 2004 मतदाताओं के सापेक्ष 516 ने मतदान किया था। शाम वोटिंग ब्रेक होने के दौरान अवैध वोटिंग का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस व अधिवक्ताओं की झड़़प भी हुई थी। बाद में जिला जज ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए कक्ष को सीज कराया था। पहले दिन हुए बवाल को देखते हुए बुधवार को चुनाव अधिकारी एडीजे रामकिशोर की अगुवई में कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हुई। इस दौरान वोटिंग कक...