हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से कच्ची शराब बरामद की है। लामाचौड़ चौकी के आसपास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। जिसके पास से 81 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। पुलिस ने मौके से आरोपी को दबोचा और शराब कब्जे में ली। आरोपी की पहचान वक्शीष सिंह निवासी हरसान हरिपुरा, यूएस नगर के रूप में हुई। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...