जमशेदपुर, जून 17 -- पटमदा के डाक बंगला भवन परिसर में सोमवार को भाजपा पटमदा मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने सभा का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार ने 55 वर्षों में जो कार्य नहीं कर सकी, वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 11 वर्षों में करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी देश के 81 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ दे रहे हैं, जिसमें झारखंड के 2 करोड़ 60 लाख लोग शामिल हैं। सांसद ने ...