नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Vijay Kedia portfolio stock: भारतीय दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी अतुल ऑटो लिमिटेड (Atul Auto Ltd) के शेयरों में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के शानदार नतीजों के बाद स्टॉक में 12% से अधिक की छलांग लग गई। मंगलवार के इंट्राडे सत्र में अतुल ऑटो के शेयर 12.62% तक उछलकर Rs.503.45 के उच्च स्तर तक पहुंचे। सोमवार को स्टॉक Rs.447 पर बंद हुआ था। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे बाजार के खुलने के दौरान ही जारी किए थे, जिससे निवेशकों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला।विजय केडिया की हिस्सेदारी BSE वेबसाइट के अनुसार, विजय केडिया के पास अतुल ऑटो में 18.20% हिस्सेदारी (50,50,505 इक्विटी शेयर) है। इसके अलावा, उनकी निवेश कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्र...