बागेश्वर, सितम्बर 21 -- जिले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। परीक्षा के लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 809 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर पुलिस ने अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग की। परीक्षा कक्षों की वीडियोग्राफी भी की गई। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि जिले में परीक्षा संपन्न कराने के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 3027 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 2223 ने परीक्षा दी। 804 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों में परिक्षा शातिणूर्ण संपन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...