नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Stock Split News: मल्टीबैगर स्टॉक टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के लिए आज बड़ा दिन है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला किया जाएगा। वहीं, कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी आज है। इसी बोर्ड मीटिंग में तिमाही नतीजों पर भी मुहर लगेगी। यह भी पढ़ें- 6 कंपनियों का IPO आज से हो रहा है ओपन, यहां चेक करें प्राइस बैंडआज बोर्ड की मीटिंग पर रहेगी निगाह एक्सचेंज को दी जानकारी में टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को टुकड़ों में बांटने पर बोर्ड फैसला करेगा। साथ ही कंपनी के तिमाही नतीजों पर आज फैसला होना है। बता दें, अगर बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो टाटा ग्रुप का यह स्टॉक आने वाले समय मं टुकड़ों में बंट जाएगा।शेयरों में दिखी है तेजी सोम...