नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- रियलमी का सब-ब्रैंड TechLife अपने नए पैड को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए पैड का नाम Pad Plus 12 LTE है। पैड की लॉन्च डेट को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। यह पैड 30 अक्टूबर को मलेशिया में लॉन्च होने वाला है। पैड की लॉन्च डेट को कंपनी ने एक पोस्टर शेयर करके कन्फर्म किया। इस पोस्टर के अनुसार टेक लाइफ के नए पैड में 12 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। पैड दो कलर ऑप्शन सिल्वर और ग्रे में आएगा। Lowyat.net की रिपोर्ट के अनुसार पैड को कुछ रिटेलर्स के प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है।2K रेजॉलूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले रिटेलर लिस्टिंग के अनुसार पैड प्लस 12 LTE 12 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। यह एक LCD पैनल हो सकता है। यह 2K रेजॉलूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। पैड 8जीबी रियल और 8जीबी वर्...