देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर। कचहरी परिसर अवस्थित पेंशनर भवन के सभागार में बुधवार को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर द्वारा समारोह पूर्वक राष्ट्रीय पेंशनर दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सह एम्स देवघर के कुल सचिव सह रजिस्टार डॉ. रत्नेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि जिला परिषद दुमका के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा स्वागत भाषण व संगठन के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर बलराम सिंह द्वारा राष्ट्रीय पेंशनर दिवस का निर्धारण, औचित्य एवं इसकी विभिन्न कारकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर समाज के चयनित वरिष्ठ पेंशनर आरपीएम पुरी (88 वर्ष), गणेश चंद्र राय ( 85 वर्ष), गोपाल मंडल (81 वर्ष),नरेंद्र नाथ दास (81 वर्ष) को माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उसके ...