जहानाबाद, जनवरी 14 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता मेहंदिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहसा ग्राम के सोन नदी के तट से 80 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस दरमयान पुलिस को एक कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस सोन तटीय इलाके के ग्रामों में अवैध शराब को लेकर लगातार गस्ती कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को सोहसा स्थित सोन नदी के किनारे से एक बोरे से 80 लीटर देसी शराब बरामद हुई। इस दरमयान एक कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है, जिसकी पहचान मंगल कुमार ग्राम मैनपुरा थाना कलेर के रूप में की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ और कारोबारी थे जो नाव पर चढ़कर नदी उस पर भागने में सफल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...