रुडकी, जुलाई 14 -- लावारिस कुत्तों के हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को रुड़की अस्पताल में कुत्ते काटने के शिकार 120 लोग पहुंचे थे। सोमवार को यह आंकड़ा 143 तक पहुंच गया है। चिंताजनक बात है कि डॉग बाइट के शिकार हुए लोगों में 80 बच्चे शामिल हैं। सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ रही है। इनमें 143 मरीज डॉग बाइट के शिकार थे। इसके बाद उनको एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि डॉग बाइट के मामले अधिक आ रहे हैं। शनिवार को भी 120 मामले आए थे। डॉग बाइट का शिकार होने वालों में बच्चे भी काफी हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी को कुत्ते ने काट लिया है तो वह तत्काल अस्पताल आकर उपचार कराएं। एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाएं। इसको लेकर कतई लापरवाही न बरतें।

हिंदी हिन्दु...