दिल्ली, अक्टूबर 2 -- काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की ओर से हवा की गुणवत्ता से संबंधित एक अध्ययन किया गया है। स्टडी में यह सामने आया है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने 2023-24 और 2024-25 की सर्दियों के महीनों के दौरान शहर के 'बहुत खराब और उससे ऊपर' वायु प्रदूषण वाले 80 प्रतिशत से अधिक दिनों का सही अनुमान लगाया था। 2023-24 में, इस प्रणाली ने 92 उच्च प्रदूषण वाले दिनों (जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से अधिक था) में से 83 का सही अनुमान लगाया। 2024-25 में, इसने 58 ऐसे दिनों में से 54 का सही अनुमान लगाया। इस अध्ययन का शीर्षक है, 'दिल्ली वायु गुणवत्ता का कितनी अच्छी तरह अनुमान लगा सकती है? भारत की निर्णय समर्थन प्रणालियों के लिए अंतर्दृष्टि' स्टडी में यह भी बताया गया कि सबसे गंभीर प्रदूषण वाले द...