सिमडेगा, जनवरी 19 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने की। बैठक में सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,रोजगार सेवक, पंचायत सचिव,जनसेवक सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान मनरेगा अंतर्गत मजदूरों के जॉबकार्ड केवाईसी में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी रोजगार सेवकों को तीन से चार दिनों के भीतर कैंप का आयोजन कर कम से कम 80 प्रतिशत केवाईसी पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने प्रथम किस्त के आधार पर प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही जिन लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान हो चुका है,उन्हें शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण कराने का भी नि...