नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- ओप्पो फाइंड X9 सीरीज चीन के बाद अब यूरोप में एंट्री की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के फोन 28 अक्टूबर को बार्सीलोना में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले आई एक लीक में इस सीरीज की यूरोपियन प्राइसिंग और बैटरी डीटेल्स की जानकारी दी गई है। लीक के अनुसार इस सीरीज में कंपनी फ्लैगशिप-ग्रेड कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ सैमसंग और गूगल को तगड़ी चुनौती देने वाली प्राइसिंग के साथ लॉन्च करने वाली है।इतनी होगी कीमत YTechB के अनुसार स्टैंडर्ड Find X9 की कीमत €999 (करीब 1,01,800 रुपये) और Find X9 Pro की कीमत €1,299 (करीब 1,32,366 रुपये) होगी। दोनों फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस होंगे। यूरोपीय मॉडल ज्यादा बेहतर फिनिश के साथ आएंगे। X9 को कंपनी टाइटेनियम चारकोल और ग्रे में लॉन्च करेगी। वहीं, प्रो वेरिएंट स्पेस ब्लैक, सिल्क व्हा...