चतरा, दिसम्बर 26 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बलबल पशु मेला की डाक प्रक्रिया संपन्न हुई। यह डाक पांच सदस्यीय समिति की देखरेख में आयोजित की गई। समिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा, बीसीओ सुरेश नाथ शहदेव, दिगंबर पांडेय तथा अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा शामिल थे।डाक प्रक्रिया प्रभु यादव, सिकंदर रवानी और वासुदेव पांडेय ने भाग लिया। मेले की सरकारी डाक राशि 77,769 रुपये निर्धारित की गई थी। इसमें वासुदेव पांडेय ने 80,601 रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर बलबल पशु मेला का डाक अपने नाम किया।बताते चलें कि मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड के प्रसिद्ध गर्म जलकुंड स्थल बलबल में वर्षों से 10 दिवसीय पशु मेला का आयोजन होता आ रहा है। इस मेले में चतरा जिले के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों से प...