मधुबनी, जनवरी 14 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। सुरक्षाकर्मियों ने मधवापुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में एक आरोपी के घर से 8.88 लाख रुपये मूल्य बराबर के अखरोट व शैंपू बरामद किया। 7.20 क्विंटल अखरोट दस-दस किलो के पैक में 72 बोरियों में बंद मिले। जबकि, 80 एमएल वाला 3,360 डब्बे शैम्पू 56 कार्टनों में पैक किये गये थे। आरोपी मौके से भाग निकला। बरामदगी की कार्रवाई गुप्त सूचना पाकर मधवापुर पुलिस ने सोमवार की आधी रात को की। व्यापारियों के अनुसार मध्यम क्वालिटी के अखरोट की कीमत भारतीय बाजार में औसतन एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम है। इस दर के मुताबिक जब्त किये गये अखरोट का मूल्य 7.20 लाख रुपये हैं। वहीं करीब 50 रुपये प्रति डब्बा की दर से जब्त शैंपू की अनुमानित कीमत 1.68 लाख रुपये बाजार में बताये गये हैं। आरोपी, भोला दास का बेटा जामुन दास है। थानाध्...