नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नेटफ्लिक्स पर कोरिया की एक रोमांटिक वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.6 है। साल 2016 में जब ये सीरीज आई थी तब इसे कोरिया में बहुत प्यार मिला था। ये कोरियन टेलीविजन के इतिहास में सातवीं सबसे ज्यादा रेटिंग वाली सीरीज थी। इतना ही नहीं, कोरियन क्रिटिक्स ने भी इस सीरीज की बहुत तारीफ की थी और इसे कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले थे।सीरीज का नाम इस सीरीज का नाम 'गार्जियन: द लोनली और ग्रेट गॉर्ड' है। इसकी कहानी कुछ ऐसी है कि सेनापति किम शिन पर गद्दार होने का झूठा इल्जाम लगता है और उसे मरवा दिया जाता है। इसके बाद उसे अमर रहने का श्राप मिलता है। उसे बताया जाता है कि उसका ये श्राप तब खत्म होगा जब उसे उसकी दुल्हन मिलेगी। बहुत सालों बाद उसे उसकी दुल्हन मिलती है और दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है।कितने एपिसोड्स हैं? इस...