जौनपुर, सितम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी डॉ़ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्कूली वाहनों के प्रपत्रों की अनिवार्यता, विद्यालय वाहनों की आयु सीमा, शिक्षा संस्था बस, अनुबंधित बस,विद्यालय वैन का पंजीयन 15 वर्ष तक, विद्यालय स्तर पर विद्यालय सुरक्षा समिति का गठन, समिति के कार्य, वाहनों की पार्किंग व विराम स्थल, ड्राइवरो की पात्रता व कर्तव्य, सुरक्षा मानक तथा जागरूकता कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय वाहन तभी संचालित होंगे जब उनके सभी प्रपत्र पूर्ण हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि 08 सितम्बर के बाद अनफिट स्कूली वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे। सभी विद्यालयी वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण एवं...