नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Bonus Share: इस हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजारों में एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DMR Hydroengineering & Infrastructures Ltd) भी है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 8 शेयर बोनस देगी। आइए जानते हैं कि रिकॉर्ड डेट कब है?30 अगस्त से पहले है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 5 शेयर पर 8 शेयर बोनस के तौर योग्य निवेशकों के बीच बांटा जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 28 अगस्त की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 10 कंपनियों के IPO, फटाफट चेक करें डेट और प्राइस बैंडशेयर बाजार में कैसा बीता एक साल? जैसे-जैसे बोनस इश्यू का रिकॉर्ड डेट नजदीक आ...