किशनगंज, दिसम्बर 29 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी बाल सुरक्षा योजना जिले में बदहाली का शिकार हो गई है। बीते 8 महीनों से 19,188 से अधिक माताएं योजना की प्रोत्साहन राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। नियम के अनुसार प्रसव के 24 से 48 घंटे के भीतर भुगतान हो जाना चाहिए, लेकिन विभागीय पेंच और लापरवाही के कारण अप्रैल से अब तक राशि अटकी हुई है। सरकार द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत शहरी क्षेत्र की प्रसूता को 1000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूता को 1400 रुपये दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य प्रसव के बाद मां और नवजात शिशु की देखभाल में आर्थिक सहायता देना है, ताकि पोषण, दवा और अन्य आवश्यक जरूरतें पूरी की जा सकें। नियम बदला, व्यवस्था फेल स्वास्थ्य विभाग के स...