कटिहार, सितम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के 8 पंचायत में भूमि सुधार राजस्व शिविर लगाया गया। प्रखंड के उत्तरी सिमरिया, कोढ़ा खेरिया,संदलपुर,विषहरिया, रामपुर, बावनगंज, विशनपुर, महिनाथपुर,पंचायत मे राजस्व महाशिविर का आयोजन किया गया। जिसमें की जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे राजस्व महाभियान के तहत शिविर का लगाया गया है । मौके पर शिविर प्रभारी संजय कुमार राजस्व कर्मचारी ममता चौधरी,सरोज ठाकुर, अभिजीत कुमार सिंह एवं कार्यपालक सहायक ज्ञानशिखा सहित पंचायत शिविर मे अलग-अलग पदाधिकारी मौजूद थे । उन्होंने जमीन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने के लिए आवेदन दिया । खासकर जमाबंदी में सुधार नामांतरण लगान रसीद कटाने संबंधित ज्यादा आवेदन प्राप्त ह...